कृषि मंत्री ने किया हार(खब्बल) गौ अभ्यारण्य का दौरा,सुविधाएं बढ़ाने के अधिकारियों को दिए निर्देश - Smachar

Header Ads

Breaking News

कृषि मंत्री ने किया हार(खब्बल) गौ अभ्यारण्य का दौरा,सुविधाएं बढ़ाने के अधिकारियों को दिए निर्देश

कृषि मंत्री ने किया हार(खब्बल) गौ अभ्यारण्य का दौरा,सुविधाएं बढ़ाने के अधिकारियों को दिए निर्देश 


ज्वाली : कृषि तथा पशु पालन मंत्री चंद्र कुमार ने आज सोमवार को विधानसभा क्षेत्र के तहत हार (खब्बल) में 2 करोड़ 67 लाख रुपए की लागत से निर्मित  गौ अभ्यारण्य का दौरा किया तथा पशुओं को  स्थाई आसरा देने से पहले सभी जरूरी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर एसडीएम मोहिंद्र प्रताप सिंह, उप निदेशक( पशु पालन) डॉ संजीव धीमान सहित लोक निर्माण व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

   पशु पालन मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार सड़कों पर छोड़े गए हर पशु को जहां स्थाई आसरा उपलब्ध करवाएगी वहीं उनके लिए पर्याप्त चारे और पानी की व्यवस्था सुनिश्चित बनाएगी ।

    कृषि मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि  यहां पर जो 500 से 1000 पशुओं को रखने की सुविधा विकसित की गई है इन सबके लिए  आसरा देने से पहले चारा-पानी की  व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए

    कृषि मंत्री ने साथ लगती खाली जमीन पर चरागाह विकसित करने, बरसात के दिनों में खड्डों में पानी के बहाव को रोकने के लिए क्रैट वाल लगाने, पशु चिकित्सक तथा स्टाफ के लिए आवास बनाने तथा पानी के लिए और अतिरिक्त ट्यूब वेल लगाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस अभ्यारण्य में सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए अतिरिक्त धन की  व्यवस्था कर दी जाएगी।

               

कोई टिप्पणी नहीं