पटबार वृत नंगल को डिनोटिफाइ पर भड़के ग्रामीण ,एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
पटबार वृत नंगल को डिनोटिफाइ पर भड़के ग्रामीण ,एसडीएम को सौंपा ज्ञापन ।
फतेहपुर : वलजीत ठाकुर / तहसील फतेहपुर के तहत पड़ती पँचायत नंगल में पिछली सरकार के कार्यकाल में खुले पटबारवृत्त को डिनोटिफाइ करने पर क्षेत्र के लोग सरकार पर भड़क पड़े ब शुक्रबार को एसडीएम फतेहपुर के माध्यम से ज्ञापन भेज फैसले को बदलने की अपील की ।
साथ ही चेताबनी भी दी कि अगर ज्ञापन सौंपने के बाद भी सरकार ने फैसला नही बदला तो मजबूरन लोगों को आमरण अनशन पर बैठना पड़ेगा ।
इस दौरान जानकारी देते हुए स्थानीय बीडीसी जितेंद्र पठानिया ने बताया एक तो पहले ही उक्त अनोह क्षेत्र में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है ।
ऊपर से तत्कालीन सरकार द्बारा खोले गए पटबारवृत को डिनोटिफाइ कर और ज्यादा समस्या दे दी है ।
बताया उक्त पटबार वृत्त से करीब 17 गाबों के किसान जुड़े हुए हैं ।
जिन्हें अब फिर परेशानी से जूझना पड़ेगा ।
बताया उक्त पटबार वृत खुलने पर सैंकड़ो किसानों को फायदा तो हो रहा है बो भी सरकार के बजट के बगैर ।
मतलब पँचायत द्वारा बनाये गए भबन में ही पटबार वृत चल रहा है तो वहीं अंदर के पंखे ब अन्य सामान भी स्थानीय लोगों ने अपने जेब खर्चे से तैयार किया हुआ है ।
हां पटबारी ब चौकीदार सरकारी है लेकिन बो भी स्थाई नही जबकि दूसरे पटबार वृत का पटबारी ब चौकीदार डेपुटेशन पर हैं ।
इस मौके पर पँचायत प्रधान करनैल सिंह ,पूर्ब प्रधान त्रिशला देबी ,बार्ड सदस्य शामो देबी , आशा देबी ,बीना देबी ,राज कुमारीं ,कमला देबी ,अंजू बाला ,सुंदो देबी ,रीना कुमारीं ,मेला राम ,प्रबीन कुमार ,कुलदीप कुमार ,सुरेश कुमार सहित भिन्न -भिन्न गाबों के लोग उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं