रिकांग पिओ लाईन फीडर के तहत आने वाले 05 गांव में 07 अप्रैल को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
रिकांग पिओ लाईन फीडर के तहत आने वाले 05 गांव में 07 अप्रैल को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित🙏
कल्पा, पंगी, तेलंगी, कोठी, खवांगी में प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति
अधिशाषी अभियंता विद्युत उपमंडल भोक्टू निखिल चंदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 के.वी रिकांग पिओ लाईन फीडर में सीमनस सर्विस टीम द्वारा सब-स्टेशन एवं लाईन की मुरम्मत कार्य के चलते इसके तहत आने वाले गांव कल्पा, पांगी, तेलंगी, कोठी, तथा खवांगी में 07 अप्रैल, 2023 को प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने विद्युत आपूर्ति की असुविधा के चलते जन साधारण से सहयोग की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं