रैहन के कंदोर शिव शक्ति में 10 वां वार्षिक भगवती जागरण 8 अप्रैल को बडी़ धूमधाम से मनाया जाएगा - Smachar

Header Ads

Breaking News

रैहन के कंदोर शिव शक्ति में 10 वां वार्षिक भगवती जागरण 8 अप्रैल को बडी़ धूमधाम से मनाया जाएगा

 रैहन के कंदोर शिव शक्ति में 10 वां वार्षिक भगवती जागरण 8 अप्रैल को बडी़ धूमधाम से मनाया जाएगा 


भरमाड़ : राजेश कतनौरिया / रैहन के कंदोर में शिव शक्ति एकता युवक मंडल कंदोर में 10 वां वार्षिक भगवती जागरण 8 अप्रैल को बडी़ धूमधाम से मनाया जा रहा है ! जिसमें हिमाचल की बेटी गायक नीशा शर्मा और मशहूर गायक राजन राज और खुशप्रीत मां कि महिमा का गुणगान करेंगे ! भगवान जागरण मां के दरवार मै संजू आर्ट ग्रुप द्बारा झांकियों वाले की बिशेष हाजरी रहेगी जिससे भगवती जागरण के मां के पंडाल को बिभिन झांकियों द्बारा मां के दरवार को सजाया जायेगा ! यह जानकारी शिव शक्ति एकता युवक मंडल कंदोर के प्रधान कुशल कुमार कंदोरिया नै दी ! प्रधान नै बताया कि दिव्य ज्योति शोभा यात्रा सुवह दस बजे भरमाड़ बस अड्डे से लेकर कंंदोर तक लगभग तीन किलोमीटर पैदल निकाली जायेगी ! प्रधान नै लोगों से अपील कि है कि ज्यादा से ज्यादा लोग आकर मां भगवती जागरण मै पहुंच कर जागरण कि शोभा बडा़ये ! 

कोई टिप्पणी नहीं