कुल्लू के निरमंड में बजरी डंपर के 200 मीटर खड्ड में गिरने से चालक सहित तीन लोगों की हुई मौत - Smachar

Header Ads

Breaking News

कुल्लू के निरमंड में बजरी डंपर के 200 मीटर खड्ड में गिरने से चालक सहित तीन लोगों की हुई मौत

कुल्लू के निरमंड में बजरी डंपर के 200 मीटर खड्ड में गिरने से चालक सहित तीन लोगों की हुई मौत


क़ुर्पन खड्ड में गिरते ही डंपर के हुए दो हिस्से,चालक सहित तीनों की हुई मौत देर रात हुई इस घटना के बारे में सुबह स्थानीय लोगों को पता चला। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई, पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर अगामी कार्रवाई अमल लाई जा रही है।

मृतकों की पहचान करीब 32 वर्षीय चालक रंजय पाल उर्फ मीन्टू पुत्र मोती राम गांव मोईन उप तहसील नित्थर जिला कुल्लू   

2.करीब 25 वर्षीय अंकित पुत्र शिशुपाल गांव मोईन उप तहसील नित्थर जिला कुल्लू 

3.करीब 38 वर्षीय गुड्डू राम उत्तर मोतीराम गांव झलैर डाकघर सराहन तहसील निरमंड जिला कुल्लू  के रूप में हुई है। तीनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल्लू के निरमंड के बागीपुल-नोर सड़क मार्ग पर मंगलवार देर रात की यह घटना है. यह डंपर न. HP 35A-3567 बागीनाला में सत्संग भवन के पास हादसे का शिकार हो गया. घटना के दौरान डंपर सड़क से करीब 200 मीटर नीचे क़ुर्पन खड्ड में जा गिरा और ट्रक सवार तीन व्यक्तियों की मौके पर मौत हो गई है. देर रात हुई इस घटना के बारे में बुधवार सुबह स्थानीय लोगों को पता चला. इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचित किया।

बताया जा रहा है कि यह डंपर बजरी लेकर नोर की तरफ जा रहा था. इस बीच सत्संग भवन के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। एक शव खड्ड में बहकर 200 मीटर दूर पुल के पास से बरामद किया गया है। वहीं दो अन्य शव डंपर के पास ही गिरे हुए थे।

कोई टिप्पणी नहीं