चंबा के तेलका में स्लेटपोश मकान के दो कमरे चढ़े आग की भेंट - Smachar

Header Ads

Breaking News

चंबा के तेलका में स्लेटपोश मकान के दो कमरे चढ़े आग की भेंट

चंबा के तेलका में स्लेटपोश मकान के दो कमरे चढ़े आग की भेंट  


चंबा : जितेन्द्र खन्ना / चंबा जिला के तेलका उपतहसील की ग्राम पंचायत ग्वालू में शुक्रवार सवेरे स्लेटपोश मकान के दो कमरे आग की भेंट चढ गए। प्रथम दृष्टया आग लगने की वजह बिजली का शाट सर्किट आंका गया है। आग की इस घटना में प्रभावित परिवार को करीब तीन लाख रूपए का नुकसान हुआ। उपमंडलीय प्रशासन की ओर से हल्का पटवारी ने प्रभावित परिवार को दस हजार रूपए की फौरी राहत प्रदान कर दी है। पुलिस ने भी घटना की इत्ल्ला रिपोर्ट रोचनामा में डाल दी है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार सवेरे ग्वालू पंचायत के मलोगा गांव के जर्म सिंह के स्लेटपोश मकान के अंदर से अचानक धुंआ उठना आरंभ हो गया। मकान से आग की लपटें उठती देख मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तुरंत राहत व बचाव कार्य आरंभ करने के साथ तेलका पुलिस चैकी व पंचायत प्रधान को सूचित किया।मगर आग इतनी तेजी से फैली कि स्लेटपोश मकान के दो कमरे अंदर पडे सामान सहित जलकर राख हो गए।

कोई टिप्पणी नहीं