कंदोर के शिव शक्ति एकता युवा मंडल ने मां ज्वाला की जोत के साथ निकाली भरमाड़ गुरूद्वारा से लेकर कंंदोर तक दिव्य ज्योति कलश यात्रा - Smachar

Header Ads

Breaking News

कंदोर के शिव शक्ति एकता युवा मंडल ने मां ज्वाला की जोत के साथ निकाली भरमाड़ गुरूद्वारा से लेकर कंंदोर तक दिव्य ज्योति कलश यात्रा

कंदोर के शिव शक्ति एकता युवा मंडल ने मां ज्वाला की जोत के साथ निकाली भरमाड़ गुरूद्वारा से लेकर कंंदोर तक दिव्य ज्योति कलश यात्रा

भरमाड़ से लेकर कंंदोर तक मां भगवती जागरण के प्रांगण तक पहुंचने के लिए लगा तीन घंटे समय


भरमाड़ : राजेश कतनौरिया / विकास खंड फतेहपुर की ग्राम पंचायत कंदोर के शिव शक्ति एकता युवा मंडल कंदोर के सदस्यों  द्बारा आज ज्वाला मां की जोत लेकर आए मां भगवती जागरण के लिए जिसमें भरमाड़ गुरूद्वारा से लेकर कंंदोर तक दिव्य ज्योति कलश यात्रा निकाली गयी । आपको बता दें कि इस दिव्य कलश यात्रा के साथ मां ज्वाला की शोभा बनती नजर आ रही है।


जिसमें 180 कन्याओं ने कलश लेकर भरमाड़ से लेकर कंंदोर तक  मां भगवती जागरण के प्रांगण तक पहुंचने के लिये लगभग तीन घंटे का सफ़र तय करना पड़ा । कलश यात्रा मै काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया ।

कोई टिप्पणी नहीं