आज इन राशियों पर बरसेगा धन और बंधेगें प्रेम के बंधन में - Smachar

Header Ads

Breaking News

आज इन राशियों पर बरसेगा धन और बंधेगें प्रेम के बंधन में

आज इन राशियों पर बरसेगा धन और बंधेगें प्रेम के बंधन में ,पर्णिमा का व्रत आज


Jalandhar, India
चतुर्दशी, शुक्ल पक्ष, चैत्र
तिथिचतुर्दशी09:18:30
पक्षशुक्ल
नक्षत्रउत्तर फाल्गुनी11:21:51
योगध्रुव27:14:42*
करणवणिज09:18:31
करणविष्टि भद्र21:44:39
वारबुधवार
माह (अमावस्यांत)चैत्र
माह (पूर्णिमांत)चैत्र
चन्द्र राशि   कन्या
सूर्य राशि   मीन
रितुवसंत
आयनउत्तरायण
संवत्सरशोभकृत
संवत्सर (उत्तर)पिंगल
विक्रम संवत2080 विक्रम संवत
गुजराती संवत2079 विक्रम संवत
शक संवत1945 शक संवत
सौर प्रविष्टे22, चैत्र
Jalandhar, India
सूर्योदय06:13:24सूर्यास्त18:47:57
दिन काल12:34:32रात्री काल11:24:13
चंद्रोदय18:07:42चंद्रास्त30:16:39*

सूर्योदय
लग्न  मीन 20°48' , 350°48'
सूर्य नक्षत्ररेवतीचन्द्र नक्षत्रउत्तर फाल्गुनी

मेष राशि 

आर्थिक और व्यावसायिक रूप से आज का दिन लाभदायक है. आर्थिक लाभ मिलेगा।लंबे समय के लिए निवेश कर सकेंगे. शरीर और मन से स्वस्थ रहेंगे. मित्रों और पारिवारिक सदस्यों के साथ खूब आनंद में दिन व्यतीत होगा. अधिक लोगों के साथ सम्पर्क में रहने का अवसर मिलेगा. व्यापारीगण अपने व्यापार का विस्तार कर सकेंगे. समाज सेवा के काम करेंगे.


वृष राशि


विचारों की विशालता और वाणी का जादू दूसरों को प्रभावित और मंत्रमुग्ध करेंगे. लोगों के साथ सौहार्द्रपूर्ण संबंध बने रहेंगे. बौद्धिक चर्चा या वाद-विवाद में सफलता मिलेगी. पठन एवं लेखन में अभिरुचि बढ़ेगी. विद्यार्थियों के लिए अच्छा समय है. परिश्रम के अनुपात में कम सफलता मिलने पर भी निष्ठापूर्वक आप आगे बढ़ेंगे. पाचनतंत्र की समस्या से तबीयत खराब होने की संभावना है.


मिथुन राशि


महत्वपूर्ण निर्णय लेने में आप दुविधा अनुभव करेंगे. माता और पत्नी के मामले में अधिक संवेदनशील बनेंगे. विचारों की भरमार से मानसिक थकान का अनुभव होगा. अनिद्रा के कारण शारीरिक अस्वस्थता रहेगी. हो सके, तो प्रवास टालें. पानी या अन्य तरल पदार्थ भयानक साबित हो सकते हैं. जमीन, मिल्कियत आदि की चर्चा से बचें.


कर्क राशि

काम की सफलता और नए काम के शुभारंभ के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. मित्रों तथा स्वजनों के साथ की मुलाकात से आप खुशहाल रहेंगे.लघु यात्रा का योग है. भाई-बंधुओं से मेलजोल बना रहेगा. प्रिय व्यक्ति के सानिध्य से मन रोमांचित बनेगा. आर्थिक लाभ तथा समाज में आदर, सम्मान मिलेगा. विरोधियों को पराजित कर सकेंगे. आज किसी के साथ प्रेम के बंधन में बंधेंगे.


सिंह राशि


दूर बसने वाले स्नेहीजन तथा मित्रों के साथ के संदेश व्यवहार से आपको लाभ होगा. परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी. उत्तम भोजन की प्राप्ति होगी. अपनी बोली से किसी के मन को जीत सकते हैं. निर्धारित काम में सफलता मिलेगी. गणनापूर्वक आयोजन और अत्यधिक विचार मन में उलझन पैदा करेंगे. महिला मित्र आपके लिए सहायक साबित होंगी.


कन्या राशि


वैचारिक समृद्धि और वाणी की मोहकता से आपको लाभ होगा और आप सौहार्द्रपूर्ण संबंध विकसित कर अपना काम निकाल सकेंगे. व्यवसाय की दृष्टि से आज का दिन लाभदायक साबित होगा. आपका स्वास्थ्य बना रहेगा और मन भी स्वस्थ रहेगा. सगे-संबंधियों के साथ मुलाकात होगी और सुख-आनंद की प्राप्ति होगी. धन लाभ तथा पर्यटन का योग है.


तुला राशि


स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। व्यक्ति विशेष का सहयोग रहेगा। आर्थिक मामलों में जोखिम न उठाएं।


वृश्चिक राशि


बुद्धि कौशल से किया गया कार्य संपन्न होगा। रोग या विरोधी तनाव का कारण हो सकता है।


धनु राशि


रचनात्मक कार्यों में सफलता मिलेगी। पारिवारिक जीवन सुखमय होगा। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। यात्रा देशाटन की स्थिति सुखद होगी।


मकर राशि


व्यावसायिक सफलता मिलेगी। बुद्धि कौशल से किया गया कार्य संपन्न होगा। रिश्तों में मजबूती आएगी।


कुंभ राशि


इस राशि के जातकों को हनुमान जयंती पर किस्मत का साथ मिल सकता है। हनुमान जी की कृपा में जीवन में खुशी आ सकती है। तरक्की के नए अवसर मिलेंगे। कोई भी निर्णय लेने से पहले एक बार सोच विचार जरुर कर लें। नौकरी में मेहनत करने पर अच्छा परिणाम मिलेगा। प्रमोशन के योग बन रहे हैं।


मीन राशि


मीन राशि के जातकों पर अगर शनि की साढ़ेसाती चल रही है तो आप हनुमान जयंती पर बजरंगबली की नियमित रुप से पूजा करें। इससे शनि देव की महादशा का अशुभ प्रभाव खत्म होगा। हनुमान जी की कृपा से मीन राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में अच्छा फल मिलेगा। काम की सराहना होगी। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

कोई टिप्पणी नहीं