औद्योगिक नगर परवाणू के सेक्टर तीन स्थित एबी टूल में भीषण आग लगी
औद्योगिक नगर परवाणू के सेक्टर तीन स्थित एबी टूल में भीषण आग लगी 🙏
औद्योगिक नगर परवाणू के सेक्टर तीन स्थित एबी टूल में भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी भयानक थीं कि कंपनी प्रबंधन को फायर ब्रिगेड को बुलाना पड़ा। एबी टूल कंपनी एक मेकेनिकल उद्योग है, जहां लोहे व केमिकल का सबसे अधिक इस्तेमाल होता है। इस दौरान फायर आफिसर रविंद्र शर्मा ने बताया कि फिलहाल अभी आग बुझाई जा रही है परन्तु आग लगे जाने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। इस समय अग्निशमन विभाग की तीन गाडिय़े मौके पर हैं और सभी फायर जवान आग की लपटों को शांत करने और बुझाने का प्रयास कर रहे है। अंतिम सूचना मिलने तक आग को बुझाने को कार्यवाही अभी जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं