अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में चंबा की सिरमौर पर शानदार जीत - Smachar

Header Ads

Breaking News

अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में चंबा की सिरमौर पर शानदार जीत

अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में चंबा की सिरमौर पर शानदार जीत

सिरमौर पर जीत के साथ ही टीम ने अगले दौर में किया प्रवेश किया

चंबा के 265 रन के जवाब में सिरमौर बना पाई महज 181 रन


चंबा: जितेन्द्र खन्ना/ जिला ऊना के इंदिरा गांधी क्रिकेट स्टेडियम ऊना में चल रही अंतर जिला एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में चंबा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिरमौर की टीम को 84 रन से हरा दिया। इसके साथ ही टीम ने प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। चंबा की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 49.4 ओवर में 265 रन बनाए। इसमें साहिल विक्रम ठाकुर ने सर्वाधिक 66 रन बनाए। इसके अलावा मोक्ष धीरज कुमार ने 37, साहिल शर्मा ने 34, कार्तिक मेहरा ने 33, अंश ठाकुर ने 15,

लक्ष्य ने 14, इशान ठाकुर ने दो, प्रशांत ने तीन तथा शिवेन व आदित्य ने एक-एक रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिरमौर की टीम 39.5 ओवर में 181 रन ही बना पाई। चंबा की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए प्रशांत ने तीन, आदित्य शर्मा व शिवेन ठाकुर ने दो-दो तथा मोक्ष व साहिल ने एक-एक विकेट झटका। जिला क्रिकेट संघ चंबा के पदाधिकारियों व सदस्यों हरमीत, कुलदीप, अशोक ठाकुर, विनोद, अमित, संजय, याकूब, हामिद खान, किशन, गौरव बक्शी, देवेंद्र, सुनील, मिथुन, अंतरिक्ष, सहित खिलाड़ियों में भार्गव महाजन, अर्पित महाजन, हिमांश महाजन, महिला क्रिकेट कमेटी की चेयरपर्सन गीता मेहता, तथा शिवाली, मनुज शर्मा सहित तमाम खिलाड़ियों और लोगों ने टीम को शुभकामनाएं दी हैं। जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों और सदस्यों का कहना है कि चंबा की टीम ने शानदार प्रदर्शन की बदौलत मैच जीतने में कामयाबी हासिल की है। उन्होंने कहा कि चंबा में क्रिकेट को बेहतर बनाने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। शहर से लेकर गांव गांव तक खिलाड़ी जिला की टीम में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत जगह पानी में सफल हो रहे हैं। जिला क्रिकेट संघ एचपीसीए के साथ मिलकर लगातार बेहतर कार्य कर रहा है। यही कारण है कि सबकी मेहनत से खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। पदाधिकारियों व सदस्यों का कहना है कि आने वाले समय में भी खिलाड़ियों को और बेहतर बनाने के लिए कार्य जारी रहेगा। चंबा के बारगाह में जिला क्रिकेट सेंटर, हरिपुर, मैहला व बनीखेत में सब-सेंटर चलाए जा रहे हैं। खिलाड़ी इनमें अपनी प्रतिभा को निखारने में जुटे हुए हैं। जिला के अन्य खिलाड़ी भी इन सेंटर में आकर अपनी प्रतिभा को निखार सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं