आयुष हैल्थ वेलनैस सेन्टर वनतुंगली द्वारा 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया - Smachar

Header Ads

Breaking News

आयुष हैल्थ वेलनैस सेन्टर वनतुंगली द्वारा 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया

आयुष हैल्थ वेलनैस सेन्टर वनतुंगली द्वारा 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया 

आयुष विभाग जिला कांगड़ा आयुष हैल्थ वेलनैस सेन्टर वनतुंगली द्वारा 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया यह योग दिवस हर घर आंगन योग के अन्तर्गत govt middle school govt primary school वनतुंगली में मनाया गया

जिसमें स्कूल के 67 प्रतिभागियों सहित अध्यापिकाओं रीना, शोभना,नीना, रंजना और नीलम व स्कूल के समस्त कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।इस अवसर आयुष वैलनैस सैंटर वनतुंगली से डॉ राकेश कुमार चौधरी एवं आयुर्वेदिक फार्मेसी आफिसर नीरज कुमार द्वारा प्राणायाम के साथ साथ विभिन्न प्रकार के योगासन करवाए गए

कोई टिप्पणी नहीं