सोलन में योग चढ़ा भोग की भेंट ,सोलन में योग सिखाने के बहाने युवती का यौन शोषण, पीड़िता की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार
सोलन में योग चढ़ा भोग की भेंट ,सोलन में योग सिखाने के बहाने युवती का यौन शोषण, पीड़िता की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार
मामले की जानकारी एएसपी सोलन योगेश रोलटा ने दी, एएसपी ने बताया कि बीते मंगलवार देर शाम महिला थाना सोलन में शिमला जिला की रहने वाली एक युवती ने शिकायत दी. जिसमें उसने बताया कि सोलन शहर में एक योगा ग्रुप है. जिसके प्रशिक्षक मनोज कुमार उर्फ हैप्पी वर्मा ने योग सिखाने के बहाने उसके साथ यौन शोषण किया।शिकायतकर्ता युवती ने बताया कि वह सोलन शहर के एक योगा ग्रुप में योग सीखती है. जहां पर एक युवक योगा सिखाता है. पीड़िता ने आरोप लगाया कि युवक ने योग सिखाने के बहाने उसे फिजिकली एब्यूज किया है. शिकायत मिलने पर पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।
.
कोई टिप्पणी नहीं