विद्युत उपमण्डल ज्वाली के अन्तर्गत विद्युत आपूर्ति आइए जानें कहां कहां रहेगी बाधित - Smachar

Header Ads

Breaking News

विद्युत उपमण्डल ज्वाली के अन्तर्गत विद्युत आपूर्ति आइए जानें कहां कहां रहेगी बाधित

ज्वाली के अन्तर्गत विद्युत आपूर्ति आइए जानें कहां कहां रहेगी बाधित 


ज्वाली : विद्युत उपमण्डल ज्वाली के अन्तर्गत विद्युत आपूर्ति को सुचारू रूप से चलाने हेतु निम्नलिखित विद्युत लाइनों का मरम्मत कार्य सुबह 9 बजे से काम समाप्ति तक करना सुनिश्चित किया गया है । एस डी ओ राजेश धीमान ने बताया 33 के वी सव स्टेशन भरमाड के अंतगर्त 24 जून को ज्वाली-1 फीडर इसके अन्तर्गत मैरा, बुसकुआडा, सिद्धपुरघाड, लुधियाड मे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी, 26 जून को ज्वाली- 2 फीडर के अन्तर्गत नियाल, हरनोटा, चचियां लारथ मे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी, 22 जून को रैहन-1 फीडर के अन्तर्गत भरमाड, हरनोटा, राजा का तालाब, 23 जून को रैहन-2 के अन्तर्गत भरमाड लोकल, सिब्बोथान, भगवाल, 21 जून को फतेहपुर सिदाथा फीडर के अन्तर्गत सुगाल, मैरा, मतलाहड, सूदरां, नरगाला के अन्तर्गत सम्बंधित क्षेत्र मे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी इसलिए सभी उपभोक्ताओं से अपील करते है कि विद्युत विभाग का सहयोग करें

कोई टिप्पणी नहीं