राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जल शक्ति विभाग द्वारा एक कार्यक्रम कर मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस - Smachar

Header Ads

Breaking News

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जल शक्ति विभाग द्वारा एक कार्यक्रम कर मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जल शक्ति विभाग द्वारा एक कार्यक्रम कर मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस

 नगरोटा सूरियां :प्रेम स्वरूप शर्मा /   विश्व पर्यावरण दिवस के


अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नगरोटा सूरियां में जल शक्ति विभाग द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नारा लेखन , पोस्टर मेकिंग, चित्र कला, प्रश्नोत्तरी, भाषण, नाटक मंचन आदि विषयों पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें नारा लेखन में कक्षा दस जमा एक की सुहानी प्रथम, नवमी की वंशिका द्वितीय जबकि दस जमा एक अवंतिका तृतीय स्थान पर रही। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में मन्नत चौधरी दस जमा की प्रथम, कृतिका द्वितीय एवं सानवी दस जमा एक की तृतीय स्थान वहीं चित्र कला प्रतियोगिता में 

 कक्षा दसवीं की अदिति चौधरी ने प्रथम, नवमी की अर्शिता ने द्वितीय व खुशी ने तृतीय स्थान अर्जित किया। प्रश्नोत्तरी में राम सिंह व रुद्रांश प्रथम, मुकेश व आयुश द्वितीय जबकि रिधिमा व सिमरन तृतीय स्थान पर रहे। भाषण प्रतियोगिता में दस जमा दो की रिया ने प्रथम, सिमरन ने द्वितीय व रिधिमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में कंगना ने पर्यावरण संरक्षण के ऊपर बहुत ही सुंदर गीत प्रस्तुत किया जबकि पर्यावरण जागरूकता पर एक नाटक पेश किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सुशील धीमान ने अपने संबोधन में बताया कि जल और जंगल के विना पर्यावरण का संरक्षण संभव नहीं है। इसलिए हम सभी को जल, जंगल और जमीन पर बढ़ रहे खतरे से सचेत रहना चाहिए। जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता राम कुमार ने पर्यावरण संरक्षण पर विस्तार से जानकारी दी। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रधानाचार्य सुशील धीमान और सहायक अभियंता राम कुमार ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विधालय से निर्दोष शर्मा, अर्चना भारद्वाज, शोभा, मीना रानी, रेणु वाला, सुदेश शर्मा, गोपाल दास, जल शक्ति विभाग से रीता देवी आदि मौजूद रहे। बाद में छात्र छात्राओं ने स्टाफ सदस्यों सहित पर्यावरण संरक्षण पर एक जागरूकता रैली निकाली गई।

कोई टिप्पणी नहीं