डीनोटिफिकेशन को वापिस ले सरकार नही तो होगा धरना प्रदर्शन : पीसी विश्वकर्मा
डीनोटिफिकेशन को वापिस ले सरकार नही तो होगा धरना प्रदर्शन : पीसी विश्वकर्मा
नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा / नवभारत एकता दल के
अध्यक्ष पीसी विश्वकर्मा ने नगरोटा सुरियाँ के पच्चास बेडेड अस्पताल को डिनोटिफाईड कर के कम्युनिटी अस्पताल केंद्र में अवनत करने के फैसले की आलोचना की है।विश्वकर्मा ने कहा कि सी एच सी का दर्जा तो लगभग 20 वर्ष पहले मिल चुका था पर न तो बेड बढ़ाये गए न स्टाफ तैनात किया गया,पिछली जयराम सरकार ने 50 वेड का अस्तपताल वनाया और लाखों करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान किया।
यशस्वी व जुझारू मुख्यमंत्री सुखबिंदर सिंह सुख्खू को लिखे पत्र में पीसी विश्वकर्मा ने आग्रह किया कि डीनोटिफिकेशन को वापिस ले ले और इसे क्षेत्र की घनी आबादी और रामसर साइट के चलते सबडीबिजनल हॉस्पिटल में स्तरोन्नत करे।
विश्वकर्मा ने कहा कि उनकी पार्टी न्याय न मिलने 15 दिन वाद धरना प्रदर्शन शुरू करेगी।
कोई टिप्पणी नहीं