फतेहपुर: ग्राम पंचायत लारथ में कोरम पूरा न होने के चलते स्थगित हुई वीपीएल समीक्षा - Smachar

Header Ads

Breaking News

फतेहपुर: ग्राम पंचायत लारथ में कोरम पूरा न होने के चलते स्थगित हुई वीपीएल समीक्षा

 

फतेहपुर: ग्राम पंचायत लारथ में कोरम पूरा न होने के चलते स्थगित हुई वीपीएल समीक्षा 


 फतेहपुर: वलजीत ठाकुर 

बिकास खँड फतेहपुर की पँचायत लारथ में बुधबार को आम ग्राम सभा का आयोजन किया गया था ।

जिसमे वीपीएल समीक्षा की जानी थी लेकिन कोरम पूरा न होने के चलते वीपीएल समीक्षा नही हो पाई ।

इस पर जानकारी देते हुए पँचायत सचिब रविकांत शर्मा ने बताया कोरम पूरा होने के लिए करीब 200 लोगों की उपस्थिति जरूरी थी लेकिन मात्र 78 लोगों ने ही तय समय में अपनी हाजिरी दर्ज करबाई जिसके चलते वीपीएल समीक्षा नही हो पाई ।

बताया गत 28 मई को भी कोरम पूरा न होने कारण वीपीएल समीक्षा नही हो पाई थी ।

बताया पँचायत में वीपीएल समीक्षा के लिये 3 बार आम ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया है ।

बताया पँचायत में मौजूदा समय में कुल 97 परिबार वीपीएल में शामिल हैं जबकि 100 से ऊपर के परिबारो ने वीपीएल में शामिल करने को आबेदन किया हुआ था । बताया अब 28 जून को वीपीएल समीक्षा के लिए आम ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा ।

: इस दौरान पँचायत प्रधान संजना ,आब्जर्बर लेक्चरर देबराज सहित अन्य उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं