गैलेक्सी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने खूब जोश और उमंग से मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
गैलेक्सी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने खूब जोश और उमंग से मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा / गैलेक्सी पब्लिक स्कूल
नगरोटा सूरियाँ में 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बच्चों द्वारा खूब जमकर मनाया गया। सबसे पहले कक्षा दसवीं की छात्रा वैष्णवी ने प्रार्थना सभा में योग दिवस पर भाषण देते हुए योग का अर्थ, इतिहास और महत्व आदि बताया
इसके बाद आजाद, नेहरू, शिवाजी और टैगोर सदनों के बीच अंतरसदनीय विषय योग पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवाई गई । जिसमें टैगोर सदन के छात्र प्रथम और शिवाजी सदन द्वितीय रहा। तत्पश्चात मैदान में सभी बच्चों को योगा करवाते हुए चारों सदनों के प्रतिभागियों में विभिन्न आसन जैसे वृक्षासन कटिचक्रासन, गोमुखासन और धर्नुआसन इत्यादि करवाए गए। जिसमें प्रथम स्थान पर टैगोर सदन और द्वितीय स्थान पर आजाद सदन, तृतीय स्थान पर शिवाजी सदन और चौथे स्थान पर नेहरू सदन रहा । प्रतिस्पर्धा के इस अवसर पर प्रतिभागियों के निरीक्षण के लिए स्कूल प्रबंधक डॉ गुलशन कुमार, निर्देशिका किरण लता वैद्य, प्रधानाचार्य अनुराग शर्मा, उपप्रधानाचार्य श्वेता वैद्य समन्वयक रानी धीमान जी ने बतौर जज शिरकत की।अंत में प्रधानाचार्य अनुराग शर्मा ने बच्चों को योग विषय पर समझाते हुए कहा कि योग अनुशासन का विज्ञान है यह शरीर, मन और आत्मशक्ति का सर्वागीण विकास करता है । योग स्वस्थ जीवन जीने की एक कला है जो भौतिक व आध्यात्मिक दोनों तरह के उत्थान को संभव बनाता है । इसलिए आप सभी को मात्र एक ही दिन योग नहीं करना है, अपितु अपनी रोजमर्रा की दिनचर्या में इसको शामिल करना है ताकि आपके मन और शरीर के बीच सामंजस्य स्थापित हो सके ।
कोई टिप्पणी नहीं