पर्यटन निगम जल्द ही सैलानियों को मनाली से शिंकुला दर्रे के लिए लग्जरी बस की सुविधा देने जा रहा - Smachar

Header Ads

Breaking News

पर्यटन निगम जल्द ही सैलानियों को मनाली से शिंकुला दर्रे के लिए लग्जरी बस की सुविधा देने जा रहा

पर्यटन निगम जल्द ही सैलानियों को मनाली से शिंकुला दर्रे के लिए लग्जरी बस की सुविधा देने जा रहा


पर्यटन निगम के प्रबंधक राम पाल ने बताया कि मनाली से लाहौल घाटी के धार्मिक पर्यटन स्थलों के लिए भी बुकिंग के हिसाब से निगम बसों को भेज रहा है. अब शिंकुला दर्रे के लिए भी मनाली से बस सेवा शुरू की जाएगी. ऐसे में जो भी सैलानी बसों से लाहौल घाटी का रुख करना चाहते हैं, वह इस बस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

पर्यटन निगम जल्द ही सैलानियों को मनाली से शिंकुला दर्रे के लिए लग्जरी बस की सुविधा देने जा रहा है. इससे पहले पर्यटन निगम द्वारा बारालाचा के लिए बस सेवा शुरू कर दी गई है।सैलानी अब मनाली से अटल टनल, तांदी संगम, केलांग होते हुए सरचू की भी सैर कर सकेंगे. बीआरओ ने बीते दिनों शिंकुला दर्रे की सड़क की मरम्मत के लिए फिलहाल वाहनों की आवाजाही को बंद रखा है, लेकिन जैसे ही सड़क की मरम्मत पूरी होती है तो, वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी।

यह बस सुबह 7 बजे मनाली से चलेगी और ब्रेकफास्ट की व्यवस्था लाहौल के सिस्सू में की जाएगी. लंच की व्यवस्था जिस्पा में होगी और इसकी पूरी व्यवस्था भी पर्यटन निगम द्वारा ही की जाएगी. ऐसे में लग्जरी बस का किराया प्रति सवारी ₹1000 निर्धारित किया गया है।बारालाचा दर्रे के लिए पहली बस सुबह 7 बजे और दूसरी बस 8 बजे मनाली जा रही है. बारालाचा दर्रे से यह बस सैलानियो को लेकर वापस 9 बजे रात को मनाली पहुंच रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं