डिजिटल बाबा जो पेशेवर कथा वाचक नही सेवा भावी साधक है बिना लाग लपेट के सीधा सपाट ढंग से करते हैं हरि महिमा का बखान,बदले में कभी दक्षिणा नही मांगते - Smachar

Header Ads

Breaking News

डिजिटल बाबा जो पेशेवर कथा वाचक नही सेवा भावी साधक है बिना लाग लपेट के सीधा सपाट ढंग से करते हैं हरि महिमा का बखान,बदले में कभी दक्षिणा नही मांगते

जो पेशेवर कथा वाचक नही सेवा भावी साधक है बिना लाग लपेट के सीधा सपाट ढंग से करते हैं हरि महिमा का बखान,बदले में कभी दक्षिणा नही मांगते


जो पेशेवर कथा वाचक नही सेवा भावी साधक है बिना लाग लपेट के सीधा सपाट ढंग से अपनी बातें करने वाले युवा संन्यासी स्वामी राम शंकर डिजिटल बाबा ऐसे कथा वाचक जो आयोजको से कथा सुनाने के बदले में कभी दक्षिणा नही मांगते। उनका नाम है स्वामी राम शंकर जिन्हें सोशल मीडिया में डिजिटल बाबा के नाम से जाने जाते है। गोरखपुर विश्वविद्यालय से बी.कॉम. किये डिजिटल बाबा वर्ष 2008 में अयोध्या धाम में स्थित लोमश ऋषि आश्रम के महन्थ स्वामी शिव चरण दास महाराज से संन्यास की दीक्षा प्राप्त कर वर्ष 2016 तक भारतवर्ष के गुरुकुलों में रह कर वेदांत दर्शन, श्रीरामकथा, श्रीमद्भागवत कथा, सनातन धर्म के विभिन्न शास्त्रों का अध्ययन कर वर्तमान समय मे संगीतमय श्रीरामकथा सुना सुनाकर भारतवर्ष में आध्यात्म के ज्ञान का प्रचार प्रसार कर रहे हैं । आप बेझिझक स्वामी राम शंकर डिजिटल बाबा से सम्पर्क कर उनसे इस संदर्भ में सीधा संवाद कर सकते हैं मोबाइल नम्बर है 078393 64379 ।

अधिक से अधिक इस पोस्ट को शेयर कीजिये ताकि लोगो को ऐसे कथा वाचक-आध्यात्मिक गुरु के बारे में लोग जान सके डिजिटल बाबा के बारे में विस्तृत जानने हेतु गूगल पर सर्च कीजिये डिजिटल बाबा स्वामी राम शंकर

कोई टिप्पणी नहीं