किन्नौर जिला में आयोजित की गई आपदा से निपटने के लिए मॉक ड्रिल - Smachar

Header Ads

Breaking News

किन्नौर जिला में आयोजित की गई आपदा से निपटने के लिए मॉक ड्रिल

 किन्नौर जिला में आयोजित की गई आपदा से निपटने के लिए मॉक ड्रिल


जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण किन्नौर द्वारा आज जिला के निचार उपमंडल स्थित काक्स्थल में एक आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस पूर्वाभ्यास प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य भविष्य में होने वाली वास्तविक आपदा के समय की जाने वाले कार्यों से बचाव व राहत कार्य दलों सहित आम लोगों को जागरूक करना रहा। 

इस दौरान पूर्व्याभ्यास में जिला के 5 स्थानों में प्राकृतिक आपदा जैसे बाड़, भूस्खलन व आग लगना जैसी स्थितियों को दर्शाया गया। पूर्वाभ्यास में बसपा-2 करछम बांध में बाड़ की स्थिति, जे एस डबल्यू स्कूल परिसर में भूस्खलन की स्थिति व जे एस डबल्यू अस्पताल में आग लगने की स्थिति दर्शाई गई।

पूर्वाभ्यास में आईटीबीपी, एनडीआरएफ और पुलिस विभाग के त्वरित राहत दल के जवानों द्वारा राहत एवम बचाव कार्य दर्शाया गया तथा लोगों को आपदा की स्थिति में संयम के साथ बुनियादी राहत कार्य करने बारे जानकारी प्रदान की गई।

अभ्यास में पुलिस बल, होम गार्ड, अर्धसैनिक बल, आपदा मित्र स्वयंसेवक, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल, जैसी केंद्रीय एजेंसियों के अलावा जिला के आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी विभागों के कर्मचारीयों ने हिस्सा लिया।

इससे पूर्व जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण किन्नौर द्वारा जिले में एक टेबल टॉप एक्सरसाइज भी आयोजित की गई।

कोई टिप्पणी नहीं