संभाग उत्तर हिमाचल भाग नूरपुर अंचल नगरोटा सूरियां के गांव कथोली में अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास किया गया।
संभाग उत्तर हिमाचल भाग नूरपुर अंचल नगरोटा सूरियां के गांव कथोली में अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास किया गया। नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा / योगाभ्यास में 115 लोगों ने भाग लिया। रजनीश कुमार मुख्य
प्रवक्ता ने योग के फायदे और योग करने के तरीके बताए।
इस अवसर पर रमा कुमारी, सुमन, भारती, सरोज आदि भी उपस्थित रहीं।
कोई टिप्पणी नहीं