11 अगस्त को पूह काजा फीडर के तहत आने वाले गांवों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
11 अगस्त को पूह काजा फीडर के तहत आने वाले गांवों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल पूह पी.सी नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 के.वी पूह काजा फीडर में मरम्मत कार्य के चलते ग्राम पंचायत खाब, नमज्ञां, डूबलिंग, हंगरंग वैली तथा समस्त स्पीति खण्ड में 11 अगस्त, 2023 को प्रातः 10ः00 बजे से सांय 5ः00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने विद्युत आपूर्ति की असुविधा के चलते जनसाधारण से सहयोग की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं