सेवार्थ विद्यार्थी पालमपुर इकाई ने सौरभ बन विहार (बंदला) में रोपे 796 पौधे
सेवार्थ विद्यार्थी पालमपुर इकाई ने सौरभ बन विहार (बंदला) में रोपे 796 पौधे
पालमपुर : केवल कृष्ण / विकासार्थ विद्यार्थी पालमपुर महाविधालय इकाई ने पूरे प्रदेश भर में लिए गए वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत आज सौरभ बन विहार में पौधा रोपण कार्यक्रम किया।
अभियान के प्रमुख युवराज सरयाल ने बताया कि इस कार्यक्रम मैं विशेष रूप से मुख्यतिथि ओमप्रकाश , विशिष्ठ अतिथि अभिनव चौधरी , कार्यक्रम अध्यक्ष मनोज रत्न मुख्य रूप से उपस्थित रहे । मुख्य अतिथि ओमप्रकाश ने कहा की हमें ना केवल पौधा लगाना है बल्कि उस पौधे की देख रेख भी करनी है । विशिष्ठ अतिथि अभिनव चौधरी ने कहा की विकासार्थ विद्यार्थी हर बर्ष पौधारोपण जैसे कार्यक्रम करती रही है । सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट प्रदेश भर में पौधारोपण अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इस वर्ष 25 जुलाई से 28 जुलाई तक पूरे प्रदेश भर में 73000 से अधिक पौधे रोपे जाएंगे । कार्यक्रम अध्यक्ष मनोज रत्न ने बताया ऐसे आने वाले वर्षों में हम ऐसे पौधारोपण जैसे कार्यक्रम करते रहेंगे और पौधे लगाते रहें तथा पर्यावरण का संरक्षण करें और आने वाले वर्षों में जनमानस से हमारा निवेदन है की पर्यावरण को बचाने में मदद करें।
कोई टिप्पणी नहीं