महिला प्रधान के पति के खिलाफ पुलिस थाना फतेहपुर में मामला हुआ दर्ज , - Smachar

Header Ads

Breaking News

महिला प्रधान के पति के खिलाफ पुलिस थाना फतेहपुर में मामला हुआ दर्ज ,

 महिला प्रधान के पति के खिलाफ पुलिस थाना फतेहपुर में मामला हुआ दर्ज ,

मारपीट का लगाया गया है आरोप 

फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /


पुलिस थाना फतेहपुर के तहत पड़ती एक पँचायत की महिला प्रधान के पति के खिलाफ स्थानीय एक व्यक्ति द्बारा मारपीट का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करबाया गया है ।

इस पर बुधबार को फोन के माध्यम से जानकारी देते हुए थाना प्रभारी फतेहपुर रजिंदर कुमार ने बताया पँचायत बरोट के भगबान दास नामक एक व्यक्ति ने स्थानीय महिला प्रधान के पति के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करबाया है ।

जिस पर पीड़ित का मैडीकल करबाने के बाद एक्सरे करबाया गया है ।

जिस पर डॉक्टर का ऑपिनियन आने के बाद आगामी कार्यबाही शुरू की जाएगी ।

वहीं महिला प्रधान के पति ने उस पर लगाए गए मारपीट के आरोप को नकार दिया है ।

कहा उंन्होने किसी के साथ मारपीट नही की है बल्कि उक्त व्यक्ति खुद नीचे गिरा था जिस कारण उसे चोट लगी होगी ।

कोई टिप्पणी नहीं