भरमाड़ की रूचिका ने किया प्रदेश का नाम रोशन,आई आई टी रोपड़ पंजाब में पी एच डी कैमिस्ट्री में हुआ - Smachar

Header Ads

Breaking News

भरमाड़ की रूचिका ने किया प्रदेश का नाम रोशन,आई आई टी रोपड़ पंजाब में पी एच डी कैमिस्ट्री में हुआ


भरमाड़ की रूचिका ने किया प्रदेश का नाम रोशन,आई आई टी रोपड़ पंजाब में पी एच डी कैमिस्ट्री में हुआ 


भरमाड़ : राजेश कतनौरिया ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली ग्राम पंचायत भरमाड़ के वार्ड न० 11 के गाँव भगवाल की रूचिका का चयन आई आई टी रोपड़ पंजाब में पी एच डी कैमिस्ट्री में हुआ है रूचिका ज्वाली विधानसभा क्षेत्र से अकेली लड़की है । जिसने हिमाचल प्रदेश में ओवर आल में 12 वां रैंक हासिल किया है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रूचिका सुपुत्री राजीव कुमार कि पढ़ाई डी ए वी पब्लिक वरिष्ठ माधयमिक पाठशाला स्कूल रैहन से दसवीं की परीक्षा पास कि और उसके बाद सी आर सी राजकीय वरिष्ठ माधयमिक पाठशाला रैहन से 12 वीं तक शिक्षा प्राप्त की  बजीर राम सिहं राजकीय महाविद्यालय कालेज देहरी से बी एस सी की पढ़ाई की और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से एम एस सी कैमिस्ट्री कि शिक्षा ग्रहण की! रुचिका एक माध्यम वर्ग परिवार से सम्बन्ध रखती है! रूचिका के पिता आई पी एच विभाग से पम्प आप्ररेटर सेवानिवृत्त है रूचिका से जव इस बारे जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि मैनें आज दिन तक किसी भी विषय में ट्यूशन नहीं ली में हर रोज़ दस घंटे पढ़ाई करती थी ! पढाई के मामले में मेरे माता पिता ने मेरा पूरा सहयोग किया है किसी भी प्रकार की कमी नहीं छोड़ी है।

 रूचिका ने बताया कि मैंने पी एच डी परीक्षा के लिए पहली बार ही परीक्षा दी थी और पहली बार ही सिलेक्शन हो गई। अब मैं कमिसटरी में आई आई टी रोपड़ पंजाब से पी एच डी कर रही हूँ। मेरा एक सपना है कि प्रशासनिक सेवा मै जाकर लोगों की सेवा करना चाहती हूँ । बस यही मेरा एक लक्ष्य है । 

कोई टिप्पणी नहीं