एचपीएसईबी कर्मचारी यूनिंयन ने मण्डल कार्यलय फतेहपुर में धरना देते हुए प्रदेश सरकार मुर्दाबाद के लगाए नारे
एचपीएसईबी कर्मचारी यूनिंयन ने मण्डल कार्यलय फतेहपुर में धरना देते हुए प्रदेश सरकार मुर्दाबाद के लगाए नारे
फतेहपुर : वलजीत ठाकुर /
एचपीएसईबी जनिकी हिमांचल प्रदेश राज्य बिधुत बोर्ड कर्मचारी यूनियन ने गुरुबार को फतेहपुर स्थित बिभागीय मण्डल कार्यलय के परिसर में सांकेतिक धरना देते हुए प्रदेश सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए ।
इस पर जानकारी देते हुए कर्मचारी यूनियन यूनिट फतेहपुर प्रधान शंकर गुलेरिया ने बताया बिधुत बोर्ड के कर्मचारियों द्बारा आज ओपीएस बहाली के लिए सांकेतिक धरना दिया गया है ।
बताया अगर इस सांकेतिक धरने के बाद भी सरकार ब बोर्ड प्रबंधन द्वारा ओपीएस बहाली को ठोस कदम नही उठाया तो आगामी 17 अगस्त को जिला स्तरीय आंदोलन किया जाएगा ।
वहीं कर्मचारी यूनियन यूनिट रैहन प्रधान मनजीत पठानिया ने कहा जब अन्य बिभागों को सरकार द्बारा ओपीएस का लाभ दिया जा रहा है ।
तो बिधुत बोर्ड के कर्मचारियों को क्यों ओपीएस नही दिया जा रहा । कहा सरकार ब बोर्ड प्रबंधन को जगाने के लिए आज सांकेतिक धरना दिया गया है ।
फिर भी अगर उनकी मांग पूरी नही होती है तो आने बाले समय में बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा ।
वहीं बिधुत बोर्ड पैशनर्ज फोरम ईकाई अध्यक्ष धर्मबीर कपूर ने कहा पैशनर्ज फोरम कर्मचारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है ।
तो वहीं कर्मचारियों द्वारा दिये गए सांकेतिक धरने पर उनके साथ बैठा हुआ है ।
उंन्होने सरकार को चेताया कि सरकार की रीढ़ कहे जाने बाले कर्मचारियों में अगर बिधुत बोर्ड के कर्मचारियों को ओपीएस नही दी गई तो सरकार को इसके गम्भीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे ।
उंन्होने कहा बड़े खेद का बिषय है कि जो बिभाग सरकार के खजाने को भरने मे मुख्य भूमिका निभाता है उसी के कर्मचारियों को ओपीएस से बंचित रखा जा रहा है ।
जोकि सहन नही किया जाएगा ।
इस मौके पर करीब 70 कर्मचारी ब पैंशर्नज उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं