राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय सुलयाली में गवर्निंग बाॅ॑डी की मीटिंग रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन व एसडीएम द्वारा नामित तहसीलदार नूरपूर राधिका की अध्यक्षता में हुई संपन्न - Smachar

Header Ads

Breaking News

राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय सुलयाली में गवर्निंग बाॅ॑डी की मीटिंग रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन व एसडीएम द्वारा नामित तहसीलदार नूरपूर राधिका की अध्यक्षता में हुई संपन्न

 राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय सुलयाली में गवर्निंग बाॅ॑डी की मीटिंग रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन व एसडीएम द्वारा


नामित तहसीलदार नूरपूर राधिका की अध्यक्षता में हुई संपन्न 

चिकित्सालय में रोगियों की सुविधा के लिए जरुरी सामान आदि को खरीदने हेतु बजट का किया प्रावधान 

लगभग छः लाख रुपये का बजट इस वर्ष 2023-24 के लिए किया पास 

नूरपूर ब्लाक के राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय सुलयाली में गवर्निंग बाॅ॑डी की मीटिंग रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन व एसडीएम द्वारा नामित तहसीलदार नूरपूर राधिका की अध्यक्षता में संपन्न हुई है!जिसमे गवर्निंग बॉडी के सभी सदस्य शमिल रहे । जिसमें चिकित्सालय में रोगियों की सुविधा के लिए जरुरी सामान आदि को खरीदने हेतु बजट का प्रावधान किया गया । इसके साथ ही तहसीलदार नूरपूर राधिका ने आयुर्वैदिक चिकित्सालय का दौरा किया और मरीजों का हाल जाना ।

आयुर्वेदिक चिकित्सालय प्रभारी चंद्र प्रकाश ने कहा कि सुलयाली में आयुर्वैदिक चिकित्सालय है! उसकी एक गवर्निंग बॉडी बनती है जो कि रोगी कल्याण समिति चलाती है! उसको आज नये सिरे से साल के लिए बनाया गया है!उसमें एसडीएम नूरपूर द्वारा नामित तहसीलदार ने इसकी अध्यक्षता की है!इसमें दो एनजीओ मेम्बर को चुना गया है! इस मीटिंग में सबसे पहले हमने जो पिछले साल का जो खर्चा है उसकी औडिट रिपोर्ट को सामने रखा है और उसके बाद चिकित्सालय में रोजमर्रा की मरीजों के काम आती है जैसे बिस्तरे ,कम्बल ,चदरे ओर कई सामानों को खरीदने के लिए इस गवर्निंग कमेटी में फैसला किया है! इसके लिए लगभग छः लाख रुपया का बजट इस वर्ष 2023-24 के लिए पास किया है!

तहसीलदार राधिका ने कहा कि सुलयाली आयुर्वैदिक चिकित्सालय सुलयाली में रोगी कल्याण समिति गवर्निंग बॉडी की वार्षिक मीटिंग हुई है! जिसमें दो सदस्यों को नामजत किया गया है! इसके साथ ही चिकित्सालय में जितना भी रोगियों से सम्बंधित सामान इस्तेमाल होता है उसके लिए बजट भी पास किया गया है! जो कि लगभग छः लाख रुपया है!

कोई टिप्पणी नहीं