जखाड़ा के लोगों ने पँचायत प्रधान की अध्यक्षता में बैठक कर गुज्जरों से निजात पाने को बनाए रणनीति - Smachar

Header Ads

Breaking News

जखाड़ा के लोगों ने पँचायत प्रधान की अध्यक्षता में बैठक कर गुज्जरों से निजात पाने को बनाए रणनीति

 जखाड़ा के लोगों ने पँचायत प्रधान की अध्यक्षता में बैठक कर गुज्जरों से निजात पाने को बनाए रणनीति  


फतेहपुर : वलजीत ठाकुर /

आपको बता दें बिकास खँड फतेहपुर की पँचायत जखाड़ा के लोगों ने आज पँचायत प्रधान बीना देबी की अध्यक्षता में बैठक कर क्षेत्र में डेरा जमाए बैठे गुज्जरों से निजात पाने को रणनीति बनाई ।

इस दौरान लोगों ने प्रशासन से भी सहयोग की अपील की है ।

सनद रहे उक्त क्षेत्र के साथ लगते पौंग झील के क्षेत्र में हर बर्ष गुज्जर समुदाय के लोग सैंकड़ो की तादाद में अपनी भैंसे लाकर डेरा जमा लेते है ।

जिस कारण जहां कई बार स्थानीय पशु बिंमारी की चपेट में आ जाते हैं तो वहीं किसानों की फसलों को भी नुकसान पहुंचा देते हैं ।

जिससे निजात पाने के लिए स्थानीय किसानों ने बैठक कर प्रशासन के सहयोग से उन्हें क्षेत्र से बाहर करने की रणनीति बनाई है ।

इससे पूर्ब पँचायत की महिला प्रधान बीना देबी ने रात को खुद उक्त क्षेत्र में जाकर गुज्जरों की भैसों का जायजा लिया ब कुछ भैंसों को बिभाग की मदद से गौशाला भिजबाया ।

वहीं प्रधान द्बारा की गई कार्यबाही पर स्थानीय पर्यावरण प्रेमी मिलखी राम शर्मा सहित अन्य लोगों ने सराहना की है ।

साथ ही सरकार से अपील की है कि ऐसी बहादुर महिला प्रधान को सम्मानित किया जाए ।

ताकि अन्य प्रधान भी सबंन्धित पँचायत के लोगों की परेशानी को दूर करने के लिए दिन -रात एक कर दें ।

इस मौके पर गाँब के बुजुर्ग लोग काफी संख्या में उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं