भारी बारिश से मकान गिरा बाल बाल बची मां बेटी
भारी बारिश से मकान गिरा बाल बाल बची मां बेटी
( पालमपुर केवल कृष्ण शर्मा )
भारी बरसात के चलते पंचरुखी छतर मैं गिरा कच्चा मकान मां बेटी ने भाग कर बचाई जान घर के मुखिया की हो चुकी है पहले मौत घर में थे सिर्फ दो कमरे बो भी कच्चे और अब परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ जब मकान गिरा तो मां को बाजू में चोट भी आई रात को घटना तकरीबन 1:30 बजे यह घटना हुई घर में सिर्फ है 3 सदस्य लड़का रिश्तेदारी में गया था घर में मां बेटी सोई हुई थी तब तकरीबन 1.30 बजे घर गिर गया घर के अंदर रखा सारा सामान भी खराब हो गया तकरीबन 2007 में इस परिवार को बीपीएल मैं डाल दिया गया था परिवार का बार बार आग्रह था की हमे मकान के लिए आर्थिक सहायता की जाए मगर आज तक किसी ने भी नही सुनी और आज यह नोबत आ गई और बाल बाल इस हादसे से जान बची । प्रशासनिक तौर पर मौके पर राहत राशि 10000 दस हजार रुपए और एक त्रपाल दिया गया मौके पर हल्का पटवारी व तहसील कार्यालय से कार्यालय कानूनगो ने मौका देखा ।।
कोई टिप्पणी नहीं