सत्य परेशान हो सकता है लेकिन प्रासित नहीं -प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता - Smachar

Header Ads

Breaking News

सत्य परेशान हो सकता है लेकिन प्रासित नहीं -प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता

 सत्य परेशान हो सकता है लेकिन प्रासित नहीं -प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता 


माननीय सर्वोच न्यायालय द्वारा

सांसद राहुल गांधी की दो वर्ष की सजा पर रोक लगा कर सत्य की जीत का दिया प्रमाण , संपूर्ण देश में ख़ुशी की लहर


सत्य परेशान हो सकता है लेकिन प्रासित नहीं यह बात आज प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुदर्शन शर्मा ने नूरपुर में प्रेसवार्ता के दौरान कही !

  प्रदेश प्रवक्ता सुदर्शन शर्मा ने माननीय सर्वोच न्यायालय द्वारा मोदी सर नेम में अवमानना मामले में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता ब पूर्व में रहे बायनाड के सांसद राहुल गांधी की दो वर्ष की सजा पर रोक लगा कर सत्य की जीत का प्रमाण दिया है! जिससे संपूर्ण देश में ख़ुशी की लहर है !

                   प्रदेश प्रवक्ता सुदर्शन शर्मा ने ज़ोर देते हुए कहा कि भाजपा के नेतृत्व के मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे!क्यूंकि देश में कांग्रेस की लहर चल रही है! आने वाले लोकसभा चुनाबों में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की लोकप्रियता को देखते हुए बीजेपी का राष्ट्रीय नेतृत्व बोखलाहट में है ब संसंद के अंदर भी राहुल गांधी के भय से अनाप शनाप् व्यानबाज़ी कर जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है !

               माननीय सर्वोच न्यायालय के निर्णय ने लोकतन्त्र में विश्वास जिन्दा रखा है! 

उन्होंने कहा की बीजेपी द्वारा झूठे आरोप लगाने की मंशा सामने आई है! क्योंकि बीजेपी की यह परम्परा रही है कि सत्य को दबाना है! लेकिन यह बायनाड के लाखों मतदाताओं का विश्वास है जिसको माननीय सर्वोच न्यायालय ने बरकरार रखा है !जिसका देश का एक एक नागरिक भव्य स्वागत करता है!

कोई टिप्पणी नहीं