कोलका संपर्क मार्ग पर कार हादसे में गंभीर रूप से घायल को मेडिकल - Smachar

Header Ads

Breaking News

कोलका संपर्क मार्ग पर कार हादसे में गंभीर रूप से घायल को मेडिकल

 कोलका संपर्क मार्ग पर कार हादसे में गंभीर रूप से घायल को मेडिकल

कालेज टांडा रेफर किया,परिसर में ग्रामीणों ने किया हंगामा

 चंबा: जितेन्द्र खन्ना  / कोलका संपर्क मार्ग पर कार हादसे में गंभीर रूप से घायल को मेडिकल

कालेज टांडा रेफर करने के बाद एंबुलेंस में फार्मासिस्ट की उपलब्धता की


मांग को लेकर परिसर में ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया है। इस दौरान

ग्रामीणों ने मेडिकल कालेज के सुरक्षा कर्मियों के साथ धक्का- मुक्की

करने के साथ ही दरवाजे के शीशे आदि तोड दिए। इस दौरान मौके पर मौजूद

पुलिस कर्मियों ने स्थिति का संभालते हुए ग्रामीणों को समझा- बुझाकर शांत

किया।

जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर बाद कोलका संपर्क मार्ग पर पेश आए कार

हादसे में गंभीर रूप से घायल को उपचार के लिए मेडिकल कालेज चंबा लाया

गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद टांडा रेफर कर दिया। इस पर परिजनों ने

घायल को एंबुलेंस में शिफट करने के साथ ही गंभीर हालत के मददेनजर

फार्मासिस्ट को साथ भेजने की मांग कर डाली। ग्रामीणों का कहना था कि घायल

की हालत काफी गंभीर है। टांडा ले जाते वक्त रास्ते में तबीयत बिगडने पर

इंजेक्शन सहित अन्य चिकित्सीय सुविधा देने के लिए फार्मासिस्ट का साथ

होना जरूरी है।

मगर मेडिकल कालेज प्रबंधन की ओर से स्टाफ की कमी का हवाला देकर

फार्मासिस्ट भेजने में असमर्थता जताई। इस पर ग्रामीण भडक उठे। ग्रामीणों

ने मेडिकल कालेज के प्रवेश द्धार के शीशे तोडने के साथ सुरक्षा कर्मियों

के साथ धक्का- मुक्की कर डाली।

कोई टिप्पणी नहीं