सोशल सोसायटी फॉर वुमन मासिक बैठक का हुआ आयोजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

सोशल सोसायटी फॉर वुमन मासिक बैठक का हुआ आयोजन

सोशल सोसायटी फॉर वुमन मासिक बैठक का हुआ आयोजन 


( शिमला ब्यूरो : गायत्री गर्ग ) सोशल सोसायटी फॉर वुमन मासिक बैठक का आयोजन जल शक्ति विश्राम गृह Tara Devi में हर माह की भांति किया गया इसकी अध्यक्षता सोसायटी की अध्यक्ष  सत्या ठाकुर ने आज की हमारी इस बैठक के मुख्य अतिथि श्रीमती किरण Rasta बाल अधिकार संरक्षण k x chairperson hai उनके साथ इंटर के उपाध्यक्ष राजेश कश्यप बस अनीता आए थे उन्होंने हमें अपना इतना कीमती समय दिया

 सोसाइटी की अध्यक्षा   सत्या ठाकुर ने उनका स्वागत किया अतिथि को सॉल्वर टॉप टोपी पहना कर उनका स्वागत किया राजीव कश्यप को सावित्री कश्यप  ने सम्मानित किया व  सुनीता  को भी सम्मानित किया  किरण  ने महिलाओं के उत्थान के लिए बहुत सी जानकारियां देते हुए बताया कि महिलाओं के उत्थान के लिए सरकार बहुत अच्छे प्रयास कर रही हैं साथ ही म सोसाइटी के महिलाओं के उत्थान के लिए उनसे जो भी प्रयास हो हो सकेगा वह करने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे ।

कोई टिप्पणी नहीं