फतेहपुर, लुधियाड़चां के खेतों में एक नवजात बच्ची मिलने से माँ की ममता हुई शर्मशार - Smachar

Header Ads

Breaking News

फतेहपुर, लुधियाड़चां के खेतों में एक नवजात बच्ची मिलने से माँ की ममता हुई शर्मशार

फतेहपुर, लुधियाड़चां के खेतों में एक नवजात बच्ची मिलने से माँ की ममता हुई शर्मशार 


फतेहपुर : वलजीत ठाकुर 

पुलिस थाना फतेहपुर के तहत पड़ती पँचायत रियाली के बेला लुधियाड़चां के खेतों में गुरुबार सुबह एक नवजात बच्ची मिलने से माँ की ममता शर्मशार हुई है ।

मिली जानकारी अनुसार बेला लुधियाड़चां के एक व्यक्ति ने खेतो में किसी बच्चे के रोने की आवाज सुनी । जिस पर आगे जाकर देखा तो एक बच्ची रोती हुई मिली । इसकी सूचना पँचायत प्रधान व पुलिस को दी ।

जिस पर पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थानीय लोगों की मदद से बच्ची को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बडूखर पहुंचाया । जहां पर बच्ची के स्वास्थ्य की जांच की जा रही थी ।

जानकारी देते थाना प्रभारी फतेहपुर रजिंदर कुमार ने बताया बच्ची को फिलहाल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है । जहां पर बच्ची के स्वास्थ्य की जांच होगी । उसके बाद उसे फतेहपुर लाया जाएगा ।

उसके उपरांत मामला दर्ज कर नवजात बच्ची को खेतों में छोड़ने वालों की धरपक्कड़ के लिए विशेष रणनीति बनाई जाएगी ।

कोई टिप्पणी नहीं