राम सिंह मियां सर्व सहमति से चुने गए एपीएमसी कुल्लू एवं लाहौल स्पीति के अध्यक्ष। - Smachar

Header Ads

Breaking News

राम सिंह मियां सर्व सहमति से चुने गए एपीएमसी कुल्लू एवं लाहौल स्पीति के अध्यक्ष।

 राम सिंह मियां सर्व सहमति से चुने गए एपीएमसी कुल्लू एवं लाहौल स्पीति के अध्यक्ष।


रामसिंह मियां को आज सर्व सम्मति से कृषि ,उत्पाद विपणन समिति कुल्लू एवं लाहौल स्पीति का अध्यक्ष चुना गया।

उपायुक्त आशुतोष गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में समिति के 10 सदस्यों ने भाग लिया। समिति के सदस्य झाबे राम व योगराज ने अध्यक्ष पद के लिए रामसिंह मियां के नाम का प्रस्ताव रखा और उपस्थित सभी सदस्यों ने प्रस्ताव का समर्थन किया।

उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने रामसिंह मियां के सर्वसहमति से कृषि उत्पाद विपणन समिति कुल्लू एवं लाहौल स्पिति के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने की घोषणा की।

एपीएमसी कुल्लू एवं लाहौल स्पिति की सदस्य सचिव शगुन सूद ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया।

इस अवसर पर विधायक मनाली भुवनेश्वर गौड, समिति के गैर सरकारी व सरकारी सदस्य उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं