गुजरात से सामान लेकर आ रहा ट्रक 32 मील के पास भाली में पलटा - Smachar

Header Ads

Breaking News

गुजरात से सामान लेकर आ रहा ट्रक 32 मील के पास भाली में पलटा

गुजरात से सामान लेकर आ रहा ट्रक 32 मील के पास भाली में पलटा


तीखे मोड़ पर आवारा पशु के आ जाने से ब्रेक लगाने पर ट्रक बैक हो गया तथा पलट गया, हाइवे पर लगा जाम,गनीमत यह रही कि कोई जान का नुकसान नहीं हुआ

मिली जानकारी के मुताबिक 32 मील के पास भाली में पठानकोट मंडी राष्ट्रीय उच्चमार्ग के तीखे मोड़ पर गुजरात से लकड़ी लेकर कांगड़ा की ओर जा रहे ट्रक के आगे आवारा पशु आगे, जिस कारण ब्रेक लगाने पर ट्रक अन्यन्त्रित होकर पलट गया,और हाइवे पर जाम लग गया । ट्रैफिक को एक तरफा कर दिया गया । परन्तु कुछ बड़े वाहनों के लिए अवरूद्ध हुआ ।



कोई टिप्पणी नहीं