राबमापा फतेहपुर में शुक्रवार को अंडर 19 खेलकूद प्रतियोगिता का होगा शुभारम्भ, विधायक रहेंगे मुख्यतिथि
राबमापा फतेहपुर में शुक्रवार को अंडर 19 खेलकूद प्रतियोगिता का होगा शुभारम्भ, विधायक रहेंगे मुख्यतिथि
फतेहपुर : वलजीत ठाकुर
विधानसभा मुख्यालय फतेहपुर के तहत पड़ते आदर्श राबमापा फतेहपुर में 15 सितंबर से अंडर 19 खेलकूद प्रतियोगिता शुरू होने जा रही है ।
जिसमे मुख्यतिथि के तौर पर फतेहपुर बिधायक भबानी सिंह पठानिया शिरकत करेंगे ।
इस बारे बुधबार को जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य मैडम कमलेश कुमारीं शर्मा ने बताया अंडर 19 लड़कियों की खेलकूद प्रतियोगिता 15 सितंबर से 17 सितंबर तक होगी ।
बताया जोन स्तरीय प्रतियोगिता दौरान 42 स्कूलों की करीब 250 लड़कियां हिस्सा लेंगी ,
खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेने बाली लड़कियों के लिए स्कूल कैम्पस में ही सारी सुबिधायें उपलब्ध करबाई जाएंगी ।
उंन्होने दूर दराज से खेलकूद प्रतियोगिता में पहुँचने बाली लड़कियों के अभिभाबकों को आश्बासत करबाया की लड़कियों को प्रतियोगिता दौरान किसी भी तरह की असुविधा नही होगी ।
वहीं कहां अगर कोई लड़की खिलाड़ी अपने परिजनों से बात करना चाहती है तो बो खुद उसकी बात परिजनों से करबायेगी ।
बताया प्रतियोगिता के शुभारम्भ अबसर पर स्थानीय बिधायक भबानी सिंह पठानिया मुख्यतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे ।
बताया प्रतियोगिता लड़कियो की है इसलिए लड़कियों के स्वास्थ्य ब सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य बिभाग ब पुलिस बिभाग से भी सहयोग मांगा गया है ।
वहीं इस दौरान प्रधानचार्य ने स्कूल स्टाफ के साथ बैठक कर भिन्न -भिन्न टीमो का गठन कर जिम्मेबारियाँ भी सौंपी ।
कोई टिप्पणी नहीं