7 हजार नशीली गोलियों सहित काबल सिंह काबू, पुलिस रिमांड पर - Smachar

Header Ads

Breaking News

7 हजार नशीली गोलियों सहित काबल सिंह काबू, पुलिस रिमांड पर

 7 हजार नशीली गोलियों सहित काबल सिंह काबू, पुलिस रिमांड पर

बूटा सिंह पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार, आरोपी को पकडऩे के लिए छापेमारी जारी


अबोहर (शर्मा/सोनू): पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह व डीजीपी गौरव यादव द्वारा पंजाब को नशामुक्त करने के लिए मुहिम चला रखी है। जिसके तहत फाजिल्का के एसएसपी मनजीत सिंह ढेसी, एसपीडी मनजीत सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने के लिए कई उपराले किये जा रहे हैं। डीएसपी अबोहर अरूण मुंडन व नगर थाना 1 के प्रभारी मैडम इंद्रजीत कौर, सबइंस्पैक्टर अमरीक सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने फाजिल्का चुंगी के निकट नाकाबंदी कर रखी थी कि खास मुखबिर ने सूचना दी कि काबल सिंह पुत्र मक्खन सिंह वासी अजीत नगर व बूटा सिंह पुत्र बलराम उफ बल्ला वासी कंधवाला राजस्थान से नशा लाकर बेचने का काम करते हैं। पुलिस ने छापा मारकर काबल सिंह को काबू करने में सफलता हासिल की जबकि बूटा सिंह फरार हो गया। बैग की तलाशी लेने पर उससे 7000 नशीली गोलियां बरामद हुई। नगर थाना पुलिस ने मुकदमा नं. 185, 18.9.23 एनडीपीएस एक्ट के तहत काबल सिंह व बूटा सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया। काबल सिंह को आज न्यायाधीश सतीश शर्मा की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया। डीएसपी अबोहर अरूण मुंडन ने बताया कि दूसरे आरोपी बूटा सिंह को काबू करने के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी जारी है। जल्द ही उसे काबू किया जायेगा। उन्होंने बताया कि काबल सिंह पर पहले भी मामले दर्ज हैं और कुछ समय पहले ही छूट कर आया था। मामले की जांच जारी है।


कोई टिप्पणी नहीं