राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत किया विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत किया विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत किया विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन


( नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा ) राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत सोमवार को रा व मा स्कूल नगरोटा सूरियां में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें सभी कक्षाओं के छात्र छात्राओं ने बड़े उत्साह से भाग लिया और अपनी अपनी प्रतिभाओं को प्रदर्शित करते हुए प्रतियोगिताओं में भिन्न-भिन्न स्थान हासिल किए। प्रधानाचार्य हरभजन सिंह सोहल की अध्यक्षता में आयोजित प्रतियोगिता के समापन समारोह में राजकीय डिग्री कालेज के प्रोफेसर के के शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। और प्रथम व दित्तीय स्थान हासिल करने वालों को पुरस्कृत किया गया। जिसमें ड्रिप इरिगेशन प्रतियोगिता में साक्षी ने प्रथम व अर्शिता दूसरा स्थान, अप्लिकेशन ट्रिगनोमैट्री में अर्पित ने पहला व पीयूष ने दूसरा, न्यूटन क्रैडल में तरनजीत सिंह,सोलर पावर इरिगेशन में अंशिका प्रथम व मुस्कान ने दूसरे स्थान पर रही।


जबकि फ्रैक्शन में अविशी ने पहला व तनु ने दूसरा, इंटीजर में कर्तिका व अनामिका, रेन वाटर हार्वेस्टिंग में अक्षरा व आकती ने स्थान हासिल किए। वहीं मौडर्न सीटी एंड वेस्ट मैनेजमेंट में नवजोत, महक, कार्तिक प्रथम,विनायक द्वितीय व प्रियांशु, अवनी, सानवी कक्षा जमा एक व दसवीं कक्षा के अर्पित, पियूष तीसरे स्थान पर रहे। इस मौके पर अधीक्षक कुलभूषण शर्मा, प्रवक्ता सोनिका शर्मा, भावना, मंजीत सिंह, महेश धीमान, सुमेश शर्मा, मीना रानी आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं