दानवीर ने दिल्ली में जज का पद्भार संभाला - Smachar

Header Ads

Breaking News

दानवीर ने दिल्ली में जज का पद्भार संभाला

दानवीर ने दिल्ली में जज का पद्भार संभाला


पदभार ग्रहण करते जज दानवीर

अबोहर (शर्मा/सोनू): अबोहर के सीनियर एडवोकेट विवेक उर्फ विक्की गुलबद्धर के बेटे दानवीर ने दिल्ली में जज का पद्भार संभाला। इस अवसर पर उन्हें बधाई देने वालों के तांते लगे रहे। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के प्रधान लखविंद्र सिंह सिद्धू, पूर्व प्रधान सुरीन कड़वासरा, रवि कड़वासरा, संदीप बजाज, हरप्रीत सिंह, हरजिंद्र सिंह उर्फ राणा, राकेश भठेजा, आनंद गुप्ता, प्रकाश मक्कड़़, मुकेश कुमार लक्की, देसराज कम्बोज, राजिंद्रपाल उर्फ एसपी, नवीन पूनिया, श्याम सुंदर, सुनील कम्बोज, कुलदीप राजपुरा वाला, कंवरसैन, तेजिंद्र सिंह खालसा, पूर्व प्रधान अमनदीप धारीवाल उर्फ बब्बू, अनिल कामरा, श्रुति भीमवाल, जस्मीन बिश्रोई, रमनदीप कम्बोज, अमनदीप भोंपला, सुखबीर कौर, विनोद कुमार बेरी, विनोद मेहता, संदीप ठठई, गोकल मिढ़ा, श्रवण कुमार व अन्य वकीलो ने उन्हें बधाई दी।


कोई टिप्पणी नहीं