भारत विकास परिषद पालमपुर ने सम्पन्न करवाई शाखा स्तरीय प्रतियोगिता - Smachar

Header Ads

Breaking News

भारत विकास परिषद पालमपुर ने सम्पन्न करवाई शाखा स्तरीय प्रतियोगिता

राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता में चांद पब्लिक स्कूल प्रथम

भारत विकास परिषद पालमपुर ने सम्पन्न करवाई शाखा स्तरीय प्रतियोगिता


( पालमपुर : केवल कृष्ण शर्मा )

भारत विकास परिषद पालमपुर शाखा द्वारा देशभक्ति के हिंदी और संस्कृत भाषा के गीतों पर आधारित राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें एन. के. एस. डी. चांद पब्लिक स्कूल घुग्गर की टीम प्रथम रही जबकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सलोह की टीम द्वितीय व न्यूगल पब्लिक स्कूल विन्द्रावन की टीम तृतीय स्थान पर रही। 

कार्यक्रम में मुख्यतिथि के रूप में गोस्वामी गणेशदत्त सनातन धर्म महाविद्यालय राजपुर के निदेशक एवं प्रधानाचार्य डॉ विवेक शर्मा उपस्थित रहे। मुख्यतिथि ने भारत विकास परिषद द्वारा राष्ट्रप्रेम के कार्यक्रमों राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता और भारत को जानो जैसे कार्यक्रमों की प्रसंशा की और बच्चों राष्ट्रनिर्माण में अपना योगदान देने के लिये अच्छे नागरिक बनने का आह्वान किया। उन्होंने माता-पिता और गुरुजनों से आग्रह किया कि वे बच्चों व विद्यार्थियों में नैतिक और राष्ट्रहित संस्कार की शिक्षा देकर सभ्य नागरिक बनने में सहायता करें। इस दौरान मुख्यतिथि ने अपनी ओर से भारत विकास परिषद पालमपुर द्वारा शुरू किए गए उच्च शिक्षा हेतु कन्याओं की आर्थिक सहायता के प्रकल्प हेतु 11000 रुपये की राशि भेंट की।

हिंदी और संस्कृत भाषा 


के देशभक्ति के गीतों के इस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों की आठ टीमों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। 

शाखा अध्यक्ष नरेंद्र दीक्षित ने मुख्यतिथि और समस्त अतिथियों का अभिनंदन किया। उन्होंने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में प्रथम रहने वाली टीम प्रान्त स्तरीय प्रतियोगिता में पालमपुर शाखा का नेतृत्व करेगी। इस दौरान कार्य्रकम में विशेष अतिथि सेंट पॉल स्कूल के प्रधानाचार्य वीरेंद्र पॉल एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक के रूप में प्रान्त मीडिया प्रभारी संजय सोनी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में प्रवक्ता डॉ अजय शर्मा, साहित्यकार शक्तिचन्द राणा एवं गायक टिंकू राजा उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में शाखा सचिव कुशल कटोच, शाखा सम्पर्क प्रमुख ई. अमर सन्दल, शाखा संस्कार प्रमुख निशांत कपूर, शाखा सेवा प्रमुख संजय वालिया, प्रान्त संयुक्त सचिव संजय सूद, क्षेत्रीय सचिव सेवा कमल सूद, क्षेत्रीय सचिव सम्पर्क मनोज रत्न, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य महेश नाग, रणदीप सूद, संगीता नाग, संजीव सोनी, गगन वासुदेवा, विनोद गुलेरिया, सहित स्कूलों के बच्चे और अध्यापक उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं