ठाकर आबादी रेलवे फाटक पर पुल बनाने की मांग - Smachar

Header Ads

Breaking News

ठाकर आबादी रेलवे फाटक पर पुल बनाने की मांग

 ठाकर आबादी रेलवे फाटक पर पुल बनाने की मांग



अबोहर, 19 सितम्बर (शर्मा/सोनू): ठाकर आबादी रोड पर रेलवे फाटक अक्सर बंद रहने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। गंगानगर फाटक की तरह ही ठाकर आबादी रेलवे फाटक पर भी रेलवे आवाजाही के चलते बंद रहने के कारण राहगीर काफी परेशान रहते हैं। फाटक बंद होने के कारण स्कूली बच्चों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और कई बार वह स्कूल भी देरी से पहुंचते हैं। समाजसेवी राजू चराया, रजत लूथरा व ऑन डॉट कोरियर के संचालक संजय उर्फ राजू ने रेलवे प्रशासन से मांग की है कि इस फाटक पर जल्द से जल्द पुल बनवाया जाये ताकि लोगों को राहत की सांस मिल सके।


कोई टिप्पणी नहीं