पैथोलॉजी सेंटर संचालक ने महिला को नशीली दवा खिलाकर दुष्कर्म, बनाया अश्लील वीड़ियो - Smachar

Header Ads

Breaking News

पैथोलॉजी सेंटर संचालक ने महिला को नशीली दवा खिलाकर दुष्कर्म, बनाया अश्लील वीड़ियो

पैथोलॉजी सेंटर संचालक ने महिला को नशीली दवा खिलाकर  दुष्कर्म, बनाया अश्लील वीड़ियो


यह मामला उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से निकलकर सामने आया है, यहां कटरा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की रहने वाली एक 22 वर्षीय महिला बीते 31 अगस्त को इलाज करने के लिए पैथोलॉजी सेंटर पर आई थी, जहां पर पैथोलॉजी संचालक नईम उर्फ सोनू ने इलाज के बहाने महिला को नशीली दवा खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया था. घटना को अंजाम देते समय आरोपी ने पीड़ित महिला का अश्लील वीडियो भी बना लिया था, और बाद में पीड़ित महिला को फोन करके अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे की मांग करने लगा. इसके बाद पीड़ित महिला ने कर्नलगंज कोतवाली में नईम उर्फ सोनू निवासी निदुरा थाना कटरा बाजार के खिलाफ तहरीर दी थी।  

कर्नलगंज पुलिस से मुकदमा दर्ज कर आरोपी नईम उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है. वहीं पूरे।  मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने बताया कि थाना करनैलगंज कोतवाली में कटरा बाजार की रहने वाली एक 22 वर्षीय महिला ने एक मुकदमा पंजीकृत कराया है. जिसमें पीड़ित महिला द्वारा बताया गया है उसके पति बाहर रहते हैं और महिला बीमार थीगांव के ही रहने वाला आरोपी युवक नईम उर्फ सोनू जो कर्नलगंज में पैथोलॉजी सेंटर में चलता है।

यहां पर इलाज करने के लिए आई थी इलाज के दौरान पैथोलॉजी सेंटर के अंदर ही पैथोलॉजी संचालक द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने बताया कि नईम उर्फ सोनू नाम का व्यक्ति है जिसने अपना जुर्म कबूल किया है और बताया है की जान पहचान थी और इस घटना को हमने किया है. आरोपी नईम उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर आगे की विधिक कार्रवाई में कर्नलगंज पुलिस ड्यूटी हुई है इसमें यह भी पता लगाया जा रहा है कोई अन्य साथ में था या अन्य माध्यमों से था इसकी भी जांच की जा रही है. जैसा भी होगा विधिक निस्तारण किया जाएगा. आरोपी से पूछताछ की जा रही है अगर किसी भी प्रकार का वीडियो है तो उसको भी रिकवर किया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं