कोडू बेला के समीप व्यास दरिया में बहे युवक का शव कुछ ही दूरी पर आगे मिला , पोस्टमार्टम को नहीं मानें परिजन
कोडू बेला के समीप व्यास दरिया में बहे युवक का शव कुछ ही दूरी पर आगे मिला , पोस्टमार्टम को नहीं मानें परिजन
फतेहपुर : वलजीत ठाकुर
आपको बता दें पुलिस थाना फतेहपुर के तहत पड़ ती पँचायत रियाली का एक युबक बीते कल कोडू बेला के समीप व्यास दरिया में बह गया था ।
जिसकी देर शाम तक पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर स्थानीय लोगों ने काफी खोजबीन की लेकिन कोई पता न लगा ।।
आखिरकार मंगलबार सुबह स्थानीय एक व्यक्ति द्बारा जिस जगह से युबक पानी में बहा था उससे करीब एक किलोमीटर दूरी पर एक शव पड़ा देखा ।
जिसकी जानकारी युबक के परिजनों ,पँचायत ब पुलिस को दी गई ।
इस पर मंगलबार को फोन के माध्यम से जानकारी देते हुए थाना प्रभारी फतेहपुर रजिंदर कुमार ने बताया सूचना मिलते ही पुलिस चौकी रे की टीम घटना स्थल पर पहुंची ब शब को कब्जे में ले लिया ।
बताया मृतक युबक के परिजनों ने मृतक का पोस्टमार्टम करबाने से इनकार कर दिया ।
जिसके चलते सभी औपचारिकताएं पूरी करते हुए शब को परिजनों के हबाले कर दिया गया है ।
मृतक की पहचान रफी स्पुत्र इल्मदीन निबासी बेला लुधियाड़चां के रूप में हुई है ।
कोई टिप्पणी नहीं