एचआरटीसी बस बद्दी में बालद नदी पर बने अस्थायी पुल में फंसी, हादसा होते-होते टला - Smachar

Header Ads

Breaking News

एचआरटीसी बस बद्दी में बालद नदी पर बने अस्थायी पुल में फंसी, हादसा होते-होते टला

एचआरटीसी बस बद्दी में बालद नदी पर बने अस्थायी पुल में फंसी, हादसा होते-होते टला


देर रात नदी में पानी के तेज बहाव के चलते यात्रियों से भरी एचआरटीसी की बस अस्थाई पुल में फंस गई और एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

बस का एक हिस्सा धंसने से यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बना गया जिसके बाद चालक व परिचालक ने मुस्तैदी दिखाते हुए यात्रियों को टूटी पुलिया पर उतारकर किनारे पहुंचाया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी बद्दी राकेश रॉय अपनी टीम के साथमौके पर पहुंचे और हाईड्रा की मदद से बस को बाहर निकाला। इस हादसे के बाद सोमवार देर रात से सभी तरह के वाहनों के लिए आवाजाही को रोक दिया गया और मंगलवार को मरम्मत कार्य करने के बाद सिर्फ छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया। बद्दी पुलिस ने इस घटना के बाद पुलिस कर्मी तैनात कर दिए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं