Header Ads

Breaking News

इंदौरा के डाह मे पुलिस ने चिट्टा तस्कर से 11.11 चिट्टा बरामद कर मामला किया दर्ज

 इंदौरा के डाह मे पुलिस ने चिट्टा तस्कर से 11.11 चिट्टा बरामद कर मामला किया दर्ज


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /

आपको बता दें रबिबार सुबह के समय पुलिस ने पुलिस थाना इंदौरा के तहत पड़ते डाह क्षेत्र में एक चिट्टा तस्कर से 11.11 चिट्टा बरामद कर मामला दर्ज कर लिया है ।

इस पर जानकारी देते हुए SP नूरपुर अशोक रत्न ने बताया पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त क्षेत्र में चिट्टा तस्कर सक्रिय हैं ।

जिसके चलते पुलिस ने रबिबार सुबह उक्त में गश्त जारी रखी जिस दौरान एक व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पास से 11.11 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया ।

जिस पर पुलिस ने उक्त व्यक्ति को हिरासत में लेकर कार्यबाही को आगे बढ़ा दिया है ।

उक्त हिरासत में लिए गए व्यक्ति की पहचान पुनीत महाजन स्पुत्र तरसेम लाल निबासी नागाबाड़ी के रूप में हुई है ।

कोई टिप्पणी नहीं