आर.डी.खोसला विद्यालय के पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय श्री चरणजीत खोसला जी की 11वीं पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई
आर.डी.खोसला विद्यालय के पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय श्री चरणजीत खोसला जी की 11वीं पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई
बटाला ( अविनाश शर्मा, संजीव नैयर) आर.डी. खोसला डी.ए. वी.मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल बटाला के भूतपूर्व चेयरमैन स्वर्गीय श्री चरणजीत खोसला जी के अद्वितीय प्रेम और स्नेह को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विद्यालय प्रांगण में स्थित उनकी प्रतिमा पर उनके सपुत्र और विद्यालय चेयरमैन श्री अरविंद खोसला, प्रेसिडेंट श्री अजय खोसला ने मालाअर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि भेंट की। प्रधानाचार्या डॉ.बिंदु भल्ला, प्रबंधक कमेटी के सदस्यों श्री के.एल. गुप्ता, सरदार भूपेंद्र सिंह, श्री कमल अरोड़ा, श्री वरिंदर कांसरा, श्रीमती मोनिका खोसला और मनीषा खोसला, शिक्षक वर्ग, नॉन टीचिंग स्टाफ और विद्यार्थियों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि भेंट की। ज्ञान के पुंज स्वर्गीयश्री चरणजीत खोसला जी ऐसी कर्मयोगी थे जो हमें निस्वार्थ भाव से काम करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे।उनके विचार और कार्य सदैव हमारा मार्गदर्शन करेंगे। अद्भुत मानवीय गुणों के कारण उनका जीवन हमारे लिए अनुकरणीय है।ऐसी महान विभूतियां लोगों के मन में यादों के रूप में सदा अमर रहती हैं। उनके आदर्शों को जीवन में आगे बढ़ते हुए हम हम उनकी पुण्य-आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि और श्रद्धा- सुमन अर्पित करते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं