जालंधर बाईपास चौक का नाम श्री गुरु रविदास चौक रखकर श्री गुरु रविदास महाराज जी की 647वीं जयंती पर रविदासिया समाज को उपहार दिया जाए
जालंधर बाईपास चौक का नाम श्री गुरु रविदास चौक रखकर श्री गुरु रविदास महाराज जी की 647वीं जयंती पर रविदासिया समाज को उपहार दिया जाए
बटाला (अविनाश शर्मा, संजीव नैयर)
गुरु रविदास टाइगर फोर्स रजि पंजाब यूनिट गुरदासपुर की टीम ने आज पंजाब अध्यक्ष जस्सी तल्लन के निर्देशानुसार एसडीएम और कमिश्नर नगर परिषद डॉ. शायरी भंडारी को एक मांग पत्र दिया, जिसमें मांग की गई कि जालंधर बाईपास चौक के पास बाबा मोटर का नाम श्री .गुरु रविदास चौक को रखा जाना चाहिए क्योंकि यह लंबे समय से रविदासिया समाज का सपना है। गुरु रविदास टाइगर फोर्स पंजाब यूनिट गुरदासपुर के सदस्य ने प्रशासन से अपील की कि जालंधर बाईपास चौक का नाम श्री गुरु रविदास महाराज के नाम पर रखकर श्री गुरु रविदास मांहराज जी के 647 वें प्रकाश पर्व पर रविदासिया समाज को उपहार दिया जाए। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजेश लाहोरिया, चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार, जिला उपाध्यक्ष हीरा लाल वासबन, कैशियर गगनदीप, बलजीत कुमार, दीपक मुड, अरविंद कश्यप, शिव कश्यप , रवि, रमन, विजय, जीतपाल, मन्नीन धौलपुरिया, मास्टर जमाल दास आदि उपस्थित थे l
कोई टिप्पणी नहीं