सिविल डिफेंस बटाला ने विद्यार्थियों को सिविल डिफेंस के गुर सिखाए
सिविल डिफेंस बटाला ने विद्यार्थियों को सिविल डिफेंस के गुर सिखाए
बटाला (चरण सिंह, अविनाश शर्मा) सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मसानिया में प्रिंसिपल राकेश शर्मा के निर्देश में वोकेशनल ट्रेनर तलविंदर सिंह और आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ हरबख्श सिंह के निर्देश में नागरिक सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया।
इस मौके पर हरबख्श सिंह ने नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क के विद्यार्थियों को बताया कि भूकंप सबसे विनाशकारी प्राकृतिक आपदाओं में से एक है। भूकंप किसी भी समय, दिन हो या रात, बिना किसी पूर्व सूचना और चेतावनी के आते हैं और हंसते-खेलते निवासी घायल हो जाते हैं या मर जाते हैं। सुरक्षा जागरूकता की कमी से जान-माल की हानि होती है। किसी भी आवासीय या व्यावसायिक भवन का निर्माण करते समय भूकंप सुरक्षा सुनिश्चित करें।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि भूकंप आने की स्थिति में अगर आप स्कूल के अंदर हैं तो अपने डेस्क के नीचे जाकर उसे मजबूती से पकड़ लें. अगर आप अपने घर या घर के अंदर हैं तो किसी मजबूत बैड के नीचे बैठें और जब तक भूकंप के झटके खत्म न हो जाएं तब तक वहीं रहें।
अंत में भूकंप सुरक्षा विशेषज्ञ जशनप्रीत सिंह, करणप्रीत सिंह, अमनिंदर सिंह और बबलजीत सिंह ने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अति आवश्यक स्थिति में स्वयं आपातकालीन सेवाओं से संपर्क करें। स्वयंसेवकों को सेवा के लिए तैयार रहना चाहिए ।
कोई टिप्पणी नहीं