ज्वाली बिधान सभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भरमाड़ मै आपदा के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची आई है! - Smachar

Header Ads

Breaking News

ज्वाली बिधान सभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भरमाड़ मै आपदा के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची आई है!

 ज्वाली बिधान सभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भरमाड़ मै आपदा के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची आई है! 


उसमें ग्राम पंचायत भरमाड़ के आपदा के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना मै 25 मकान सवीकृत हुए है जो बिकास खंड फतेहपुर कि पंचायतों मै भरमाड़ की पंचायत पहले नं पर है यहाँ सबसे जयादा मकान सवीकृत हुए है! ग्राम पंचायत भरमाड़ के वार्ड न० दस के सदस्य विधया सागर सपुत्र धर्म सिंह व अरूण कुमार सपुत्र बिहारी लाल नै लिखित प्रैस बयान मै बताया कि भरमाड़ पंचायत मै जो आपदा के तहत 25 मकानों की सूची आई है उसमें जयादातर से मकान पकके है ! इस सूची मै जो नाम है वह पहले भी सरकार की ओर से मकान की सुविधा ले चुके है और उनहे दोवारा सूची मै डाल दिया है जो सरासर गलत है! इसकी शिकायत उनहोंने लिखित तौर पर खंड बिकास कार्यालय फतेहपुर मै लगभग एक महीने पहले की थी! शिकायत के वाद फतेहपुर कार्यालय से कुछ कर्मचारीयों नै भरमाड़ पंचायत मै आकर जांच की थी लेकिन अभी तक कोई भी जवाब नहीं मिला! उनका कहना है भरमाड़ पंचायत मै इस बरसात के मौसम मै कोई भी मकान नहीं गिरा और ना ही भरमाड़ पंचायत मै कहीं बाढ़ आई! पंचायत मै सिर्फ दो मकान गिरने के कगार पर थे लेकिन उनहे सूची से बाहर रखा गया था ! एक को सूची मै डाल दिया और दूसरे को सूची से बाहर रखा ! पंचायत प्रधान सुशील कुमार व खंड बिकास अधिकारी फतेहपुर के कुछ कर्मचारियों की मिली भगत से बिना मौका देखे हुए सूची वना दी!जिसमें 25 मकानों की सूची तैयार कर दी! इस सूची मै मौजूदा प्रधान की माता का नाम भी सूची मै है ! उनका यह भी कहना है जो सूची मै कुछ ऐसे भी डाले गये है जिनके नाम जमीन भी नहीं है ! उनका कहना है कि भरमाड़ पंचायत मै कोई खडड नहीं है भरमाड़ पंचायत की सीमा के साथ लगती एक खडड (मंजूही) जो कि पंचायत कंदोर मै आती है और दूसरी खडड (बूहल) जो कि सिद्धपुर घाड़ पंचायत मै आती है! लेकिन सबसे ज्यादा बाड़ भरमाड़ पंचायत आई है जिससे लगभग 25 मकान क्षतिग्रस्त हो गये है! जव यह सूची आई तव लोगों को पता चला कि किस किस के मकान क्षतिग्रस्त हो गयें है आखिरकार गिर हुए मकानों के छायाचित्र किसने खींचे और कहाँ से लगाये गये है हालांकि कि पंचायत के सदस्यों को भी इसकी जानकारी नहीं है! एक तो सरकार वितीय संकट से गुजर रही है वही प्रधान नै अपने वोट वनाने के लिए अपने चहेतों के नाम डालकर सरकार को लाखों रूपयों का चूना लग रहा है बिभागीय जानकारी के अनुसार आपदा के तहत प्रत्येक सदस्य को एक लाख साठ हजार रुपये देने है ! उनहोंने बताया कि भरमाड़ पंचायत मै कोई भी मकान नहीं गिरा है तो सवाल पैदा हो रहा है कि 25 मकान कैसे सवीकृत हुए! उनका कहना है कि किस्त जारी करने से पहले बिभाग अचछी तरह से जांच कर ले कि पंचायत मै कया सही और कया गलत है! उनका यह भी कहना है कि अगर खंड कार्यालय फतेहपुर एक सप्ताह के अंदर कोई भी जांच नहीं करता है तो हम कोर्ट का दरवाजा खटखाने को मजबूर हो जायेंगे इसके साथ ही इसकी शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय , मुख्यमंत्री कार्यालय , पंचायत मंत्री और जिलाधिकारी को कर दी जायेगी! इस बारे पंचायत सचिव रविन्द्र गुलेरिया से जानना चाहा तो उनहोंने बताया कि मकानों की सूची की शिकायत लौगों वी डी यो फतेहपुर को की थी! उनहोंने कहा कि जांच करने आये खंड कार्यालय फतेहपुर द्बारा समसत घरों का निरीक्षण कर लिया गया है जलद ही इसकी रिपोर्ट खंड कार्यालय से आ जायेगी! इस बारे खंड बिकास अधिकारी फतेहपुर सुरेन्द्र जेतली से जानना चाहा तो उनहोंने बताया कि भरमाड़ पंचायत के लोगों नै शिकायत कि थी इस सूची मै जयादा तर मकान पकके है! कार्यालय से हमारे कर्मचारी जांच के लिए गये थे जांच जारी है कया सही कया गलत है निष्पक्ष जाँच की जायेगी! इस बारे पंचायत प्रधान सुशील कुमार से जानना चाहा तो उनहोंने बताया कि भारी बरसात के कारण लोगों के घरों मै पानी घुस गया था और मकान रहने के लाईक नहीं थे मैंने मौका देखकर सूची तैयार कर दी! और 25 मकानों की सूची सवीकृत होके आ चुकी है! जवाली से राजेश कतनौरिया कि रिपोर्ट! ‌‌ 

कोई टिप्पणी नहीं