गांववालों पर जानलेवा हमले की शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीण एसपी के पास - Smachar

Header Ads

Breaking News

गांववालों पर जानलेवा हमले की शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीण एसपी के पास

गांववालों पर जानलेवा हमले की शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीण एसपी के पास


(हिमाचल मीडिया ब्यूरो ) नाराज ग्रामीण बुधवार को एसपी कांगड़ा के पास पंहुच गए, एसपी शालिनी अग्रिहोत्री ने लोगों की बात को गंभीरता से सुना और उन्हें हरसंभव न्याय दिलाने का आश्वासन दिया,शाहपुर पुलिस ने मामूली लड़ाई-झगड़े का बनाया केस 

आपको बता दें कि बसनूर पंचायत में दो दिन पहले रात को सड़क किनारे गाडिय़ों की बैटरी को चुराते हुए कुछ युवकों को देखा। ग्रामीणों तुरंत इक्टठे होकर उन्हें पकडऩे का प्रयास किया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर तीन युवक तो भाग गए, लेकिन एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया, लेकिन शातिर युवा ने फोन कर अपनी अन्य साथियों को मौका पर बुला लिया। मौके पर पहुंचे शातिर युवकों ने आते ही ग्रामीणों पर रॉड से हमला बोल दिया, इस हमले में तीन लोगों को गंभीर चोटे आई हैं। जब इस बारे में शाहपुर में सूचना दी गई तो शाहपुर पुलिस ने मामूली लड़ाई-झगड़े का केस बना दिया, लेकिन ग्रामीणों का कहना था कि यह चोर गिरोह है, और उसके गांव वालों पर जानलेवा हमला किया।  

शाहपुर पुलिस की लचीली कार्रवाई से असंतुष्ट ग्रामीणों ने बुधवार को एसपी कांगड़ा को ज्ञापन भेज कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई।

तो वहीं एसपी शालिनी अग्रिहोत्री ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि अगर जरूरत पड़ी तो वह स्वयं इस मामले को देखेगी और अब इस मामले की जांच शाहपुर थाना नहीं बल्कि कोई सीनियर अधिकारी करेगा। इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कानून अनुसार कार्रवाई की जाएगी। 


कोई टिप्पणी नहीं